मध्यप्रदेश: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सहित 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर हुई दर्ज, तेल के बढ़ते दामों के खिलाफ निकाला था मोर्चा

देश में एक तरफ कोरोना वायरस महामारी ने कहर बरपाया हुआ है तो दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. विपक्ष पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं सहित भोपाल में तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन बुधवार को किया था. इस मामले में खबर है कि दिग्विजय सहित पार्टी के 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

दिग्विजय सिंह (Photo Credits-ANI Twitter)

भोपाल. देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी ने कहर बरपाया हुआ है तो दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. विपक्ष पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने पार्टी कार्यकर्ताओं सहित भोपाल (Bhopal) में तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन बुधवार को करते हुए साइकिल मार्च निकाला  था. इस मामले में खबर है कि दिग्विजय सहित पार्टी के 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और 150 अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 341,188,143, 269,और 270 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है. दिग्विजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को भोपाल में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में एक साइकिल मार्च निकाला था. यह भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा-उनके लिए है कोरोना आपदा में पैसे कमाने का अवसर

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि इस दौरान दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला था. दिग्विजय ने कहा था कि जब जनता कोरोना महामारी के संकट में त्रस्त है, महंगाई बढ़ती जा रही है लोग भूखे मर रहे हैं और केंद्र सरकार लगातार एक्साइज ड्यूटी बढ़ा रही है. जैसा मोदी जी कहते हैं-आपदा में अवसर, उनके लिए कोरोना आपदा में पैसा कमाने का सुनहरा अवसर है.

Share Now

\