पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा-उनके लिए है कोरोना आपदा में पैसे कमाने का अवसर
दिग्विजय सिंह और पीएम मोदी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) की कीमतों ने आम आदमी की चिंता बढ़ा रखी है. कोरोना के मामले देश में 4 लाख 56 हजार के पार चले गए हैं. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. इसी बीच तेल पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मध्य प्रदेश के भोपाल में दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और अन्य कांग्रेस नेताओं ने अपना विरोध जताते हुए रोशनपुरा चौराहे से मुख्यमंत्री आवास तक साइकिल पर मार्च निकाला है.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि  आज जब जनता कोरोना के संकट में त्रस्त है, महंगाई बढ़ती जा रही है लोग भूखे मर रहे हैं और केंद्र सरकार ने लगातार 18वें दिन एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है. जैसा मोदी जी कहते हैं-आपदा में अवसर, उनके लिए कोरोना आपदा में पैसा कमाने के लिए अवसर है. यह भी पढ़ें-Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली में पेट्रोल से भी महंगा हुआ डीजल, लगातार 18वें दिन दाम बढ़ने से 80 रुपये के करीब हुई कीमत

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा लगातार जारी है. देश के इतिहास में पहली बार डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक हो गई है. वैसे आज लगातार 18वें दिन डीजल की कीमत बढ़ी है. डीजल के दाम 48 पैसे बढे हैं.