Madhya Pradesh By-Elections: मध्य प्रदेश के उप-चुनाव में सशस्त्र बलों की 58 कंपनियां तैनात
मतदान (Photo Credits: Twitter)

भोपाल, 28 अक्टूबर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तीन विधानसभा और एक लोकसभा क्षेत्र में हो रहे उप-चुनाव में साढ़े 26 लाख मतदाता 48 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है, इसके लिए सशस्त्र बलों की 58 कंपनियां तैनात की गई हैं. राज्य के तीन विधानसभा रैगांव, जोबट व पृथ्वीपुर के अलावा खंडवा संसदीय क्षेत्र में उप-चुनाव हो रहे हैं. यह भी पढ़े: Congress: मध्य प्रदेश की सियासत में अकेले पड़ते दिख रहे सीएम दिग्विजय सिंह

यहां कुल 48 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें खंडवा में 16, रैगांव में 16, पृथ्वीपुर में 10 और जोबट में छह उम्मीदवारों के भाग्य का 30 अक्टूबर को फैसला होगा. खंडवा संसदीय क्षेत्र में 19 लाख 68 हजार 805, पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 98 हजार 542, रैगांव (अजा) में दो लाख सात हजार 443, जोबट (अजजा) में दो लाख 75 हजार 214 मतदाता हैं. इस प्रकार कुल 26 लाख 50 हजार मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया जायेगा.

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि प्रदेश के एक लोकसभा और तीन विधानसभाओं के उप चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से कराने के लिये सशस्त्र बलों की 58 कम्पनियां तैनात की गई हैं. डॉ. राजौरा ने आगे बताया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन क्षेत्रों में राज्य के बाहर की विशेष सशस्त्र बल की 50 कम्पनियां और एमपी एसएएफ की आठ कम्पनियां तैनात की गई हैं.

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिये निर्वाचन केंद्रों एवं निर्वाचन क्षेत्रों में 914 डीएसपी, निरीक्षक, उप निरीक्षक और सहायक निरीक्षक, 6992 आरक्षक और प्रधान आरक्षक, 3123 होमगार्ड और 3945 विशेष पुलिस अधिकारी तैनात किये गये हैं. निष्पक्ष निर्वाचन के लिये 42 अंतर्राज्यीय नाके, 37 अंतर-जिला नाके, 55 फ्लाईंग स्कवाड और 64 स्टेटिक्स सर्विलांस टीमें तैनात की गईं हैं.

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल ने बताया कि खंडवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं पृथ्वीपुर, रैगांव एवं जोबट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 26 अक्टूबर, 2021 तक कुल 16 हजार 338 लायसेंसी हथियार, 332 गैर लायसेंसी हथियार जमा किए गए, 2170 गैर-जमानती वारंट तामील कराये गए, 85 नाके पुलिस विभाग द्वारा बनाए गए है. उप चुनाव के दौरान चार करोड़ 16 लाख 72 हजार रुपए नगद जप्ती की कार्रवाई की गई है. आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा एक करोड़ 81 लाख 79 हजार रुपए की शराब आदि की जप्ती की गई है. इन क्षेत्रों में कुल छह करोड़ 88 लाख रुपए से अधिक की जप्ती की गई है.