मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: बीजेपी को लगा झटका, कैंडिडेट देवी सिंह पटेल का निधन, पार्टी में शोक की लहर
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credit: PTI)

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सूबे की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के लिए बुरी खबर है. राजपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार देवी सिंह पटेल का निधन हो गया है. ख़बरों की मने तो पटेल को सोमवार तड़के दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हुआ. बताया जा रहा है कि जिस वक्त पटेल को अटैक आया वो उस वक्त अपने घर पर सो रहे थे. 55 साल के देवी सिंह की मौत से पूरी पार्टी में शोक की लहर है.

ज्ञात हो कि पटेल इस सीट से 4 बार विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा वे एक बार राज्य कैबिनेट में मंत्रीपद का भी कार्यभार संभाल चुके हैं. वह पहली बार 1989 में कांग्रेस के प्रत्याशी दौलत सिंह वास्कले को हराकर विधायक बने थे. 2013 के चुनाव में बाला बच्चन से हार का सामना करना पड़ा था.

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 29 नवंबर को मतदान होना है. बीजेपी ने अभी तक 177 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. मध्य प्रदेश के नतीजे अन्य 4 चुनावी राज्यों के साथ ही 11 दिसंबर को आएंगे.