नई दिल्ली: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस के विधायकों के खरीद- फरोख के बीच गुरुवार को कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग (Hardeep Singh Dang) ने इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद मानों मध्यप्रदेश की राजनीति में बवाल मच गया. हरदीप सिंह ने अपना इस्तीफा विधानसभाध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति को भेजा है. लेकिन उनके इस इस्तीफे को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) का बयान आया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें डंग के इस्तीफे के बारे में जानकारी मिली है. लेकिन उन्हें अभी तक उनके बारे में कोई पत्र नहीं मिला है और न ही इस मामले पर अब तक उसे कोई चर्चा हुई है.
मीडिया के बातचीत में कमलनाथ ने आगे कहा कि जब तक वे हरदीप सिंह डंग से व्यक्तिगत रूप नहीं मिलते हैं. तब तक वे इस बारे में कुछ भी टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. बता दें कि पिछले दिनों राज्य के 10 विधायक गायब हो गए थे, कांग्रेस ने बीजेपी (BJP) पर इन विधायकों को बंधक बनाए जाने का आरोप लगाया था. हालांकि बाद में इनमें से छह विधायक वापस लौट आए थे, लेकिन चार विधायक अभी तक वापस नहीं लौटे हैं. यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश: कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा
Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath: I have received information about Hardeep Singh Dang's resignation. I have not yet received any letter from him or discussed the matter in person. Until I meet him personally, making comments over it will not be appropriate. (file pic) https://t.co/mnHKrOizfe pic.twitter.com/JY2G0hJ0zL
— ANI (@ANI) March 5, 2020
4 विधायकों के बेंगलुरु में होने की चर्चा
गायब विधायकों में चार जो विधायक अब तक नहीं लौंटे हैं. उनके बारे में कहा जा रहा है कि वे बेंगलुरु में ठहरे हुए हैं. इन चारों विधायकों में निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने तो पुष्टि भी की है कि वे बेंगलुरु में हैं. हालंकि इन विधायकों के बारे में अब तक खबर थी कि वे गुरुवार शाम तक लौंट आएंगे. लेकिन अब तक नहीं लौंटे. उनका ना लौटना एक तरफ से कमलनाथ सरकार के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है .
बता दें कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं. जिनमे से दो विधायकों के निधन के बाद प्रदेश में मौजूदा समय में 228 सदस्य हैं. कमलनाथ सरकार के पास मौजूदा समय में 114 विधायक हैं, जिसमें 4 निर्दलीय, 2 बीएसपी (एक पार्टी से निलंबित) और एक एसपी विधायक का भी समर्थन मिला हुआ है. इस तरह कुल मिलाकर वर्तमान में कांग्रेस के पास 121 विधायक हैं, वहीं विपक्षी पार्टी बीजेपी के पास कुल वर्तमान में 107 विधायक हैं. मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 116 है.