मध्यप्रदेश: कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा
हरदीप सिंह डंग (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में विधायकों के खरीद-फरोख्त के बीच कांग्रेस (Congress) के विधायक हरदीप सिंह डंग (Hardeep Singh Dang) ने इस्तीफा दे दिया है, डंग ने अपना इस्तीफा विधानसभाध्यक्ष को भेजा है. पिछले दिनों राज्य के 10 विधायक गायब हो गए थे, कांग्रेस ने बीजेपी (BJP) पर इन विधायकों को बंधक बनाए जाने का आरोप लगाया था. इनमें से छह विधायक वापस लौट आए थे, चार विधायक अब भी भोपाल नहीं लौटे हैं. डंग ने गुरुवार की रात को विधानसभाध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति को इस्तीफा भेज दिया है.

हरदीप सिंह डंग का आरोप है कि वे मंदसौर जिले के सुवासरा से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं, मगर उनकी बात कोई मंत्री और अधिकारी नहीं सुन रहा है. इससे परेशान होकर वह इस्तीफा दे रहे हैं. बता दें कि जो छह विधायक लौटे हैं, उनमें से तीन कांग्रेस और दो बीएसपी और एक एसपी के विधायक हैं. इनमें से तीन दिग्विजय के करीबी और बाकी दो विधायक मंत्री न बनाए जाने से नाराज हैं जबकि एक विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के कैंप के हैं.

यह भी पढ़ें- लोकसभा में हंगामा करने का आरोप, कांग्रेस के 7 सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित

गौरतलब हो कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं. जिनमे से दो विधायकों के निधन के पश्चात् सूबे में वर्तमान में 228 सदस्य हैं. मौजूदा सरकार के पास 114 विधायक हैं, जिसमें 4 निर्दलीय, 2 बीएसपी (एक पार्टी से निलंबित) और एक एसपी विधायक का भी समर्थन मिला हुआ है. इस तरह कुल मिलाकर वर्तमान में कांग्रेस के पास 121 विधायक हैं, वहीं विपक्षी पार्टी बीजेपी के पास कुल वर्तमान में 107 विधायक हैं. मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 116 है.