Imarti Devi Resigns from MP Cabinet: मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद इमरती देवी ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री इमरती देवी (Photo Credit: ANI)

भोपाल, 25 नवंबर. मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव (Madhya Pradesh Bypoll 2020) के बाद एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की बेहद करीबी इमरती देवी (Imarti Devi) ने उपचुनाव में हार के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इमरती देवी ने अपना इस्तीफा देने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) इसे स्वीकार करे या न करें उनका अधिकार है.

ज्ञात हो कि हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में इमरती देवी अपने रिश्तेदार सुरेश राजे से चुनाव हार गई हैं. वे राज्य की डबरा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव् लड़ी थी. जो कि सबसे हाईप्रोफाइल सीट थी. उन्हें कांग्रेस के सुरेश राजे ने चुनाव में हरा दिया. यह भी-Kamal Nath 'Item' Row: कमलनाथ के ‘आइटम’ वाले बयान को लेकर मंच पर ही भावुक हो गई इमरती देवी (Watch Video)

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा के उपचुनाव में हार के बावजूद इमरती देवी ने इस्तीफा नहीं दिया था. जिसके चलते कांग्रेस पूरी तरह से हमलावर हो गई थी. सूबे की 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 19 जगहों पर जीत दर्ज की थी. जिसमें से तीन मंत्री एदल सिंह कंसाना, इमरती देवी और गिरराज दंडोतिया चुनाव हार गए थे. उपचुनाव के नतीजे आने के बाद एदल सिंह कंसाना ने इस्तीफा दे दिया था, मगर गिरराज दंडोतिया और इमरती देवी के इस्तीफा में हुई देरी के चलते कांगेस लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही थी.