जम्मू-कश्मीर: उत्तरी कमान के आर्मी कमांडर ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह ने की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता
जनरल ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह (Photo Credits : Twitter)

ऊधमपुर : जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) की मौजूदा स्थिति को देखते हुए उत्तरी कमान के कमांडिग इन चीफ जनरल ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह (General Ranbir Singh) ने श्रीनगर में खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के कोर समूह की बैठक की अध्यक्षता की. यह बैठक किसी भी आकस्मिक स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों की तैयारी की समीक्षा करने के लिए की गई थी.

उन्होंने कहा कि शांति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी सुरक्षा प्रबंध कर दिए गए हैं और किसी भी अप्रिय स्थिति का सामना करने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क और तैयार हैं. आर्मी कमांडर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास शिविरों में आतंकवादियों की संख्या बढ़ाने, एलओसी पर घुसपैठ करने, संघर्ष विराम का उल्लंघन करने और साथ ही जम्मू एवं कश्मीर में अफवाहें फैलाने के लिए सोशल मीडिया के दुरुपयोग के अपने प्रयास बढ़ा दिए हैं.

यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने के फैसले पर माहिरा खान ने ऐसे किया रिएक्ट, हुई ट्रोल

उन्होंने कहा, "भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है और हमारे देश में अशांति फैलाने के उनके प्रयासों को विफल किया है." लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने लोगों से दुश्मनों द्वारा उनके दिमाग में जहर भरने के किए जा रहे प्रयासों में नहीं फंसने का आग्रह किया.

जनरल सिंह ने कहा, "सुरक्षा बलों को महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा, भीड़ को नियंत्रित करने, कानून व्यवस्था कायम करने और आतंकवाद रोधी अभियानों का संचालन के लिए उचित रूप से तैनात किया गया है."