लोकसभा चुनाव 2019: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला का आरोप- रामपुर में काम नहीं कर रहीं EVM

बता दें कि उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 10 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान हो रहा है। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया। मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फीरोजाबाद,मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत में वोट डाले जा रहे हैं

अब्दुल्ला आजम खान ( फोट क्रेडिट - फेसबुक )

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का आज तीसरा चरण (Third Phase) है, जिसमें सबसे ज्यादा 117 सीटों के लिए लोग मतदान कर रहे हैं. इसी बीच रामपुर से शिकायत की खबर आ रही है. सपा प्रत्याशी आजम खान के बेटे अब्दुल्ला (Abdullah Azam Khan) ने आरोप लगाया है कि यहां ज्यादा EVM मशीन काम नहीं कर रही हैं. वहीं पुलिस पर भी साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस यहां लोगों को धमका रही है और मशीन में खराबी की वजह से वोटिंग काफी धीमी चल रही है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 10 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान हो रहा है। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया। मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फीरोजाबाद,मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत में वोट डाले जा रहे हैं. 10 सीटों पर 1.78 करोड़ मतदाता 120 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें 14 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: मां से आशीर्वाद लेकर पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप बूथ पर डाला वोट, बीजेपी की जीत के लिए भरी हुंकार

गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव 2014 में इनमें से सात सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था. मैनपुरी, बदायूं और फिरोजाबाद सीटें समाजवादी पार्टी के खाते में गई थीं. मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव चुनाव मैदान में हैं. रामपुर में पूर्व मंत्री आजम खां व पूर्व सांसद जया प्रदा के बीच मुकाबला है. पीलीभीत में सांसद वरुण गांधी एवं बरेली में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवारअपनी किस्मत आजमा रहे हैं. फीरोजाबाद सीट पर चाचा शिवपाल सिंह यादव व भतीजे अक्षय यादव के बीच सियासी मुकाबला है.

Share Now

\