लोकसभा चुनाव 2019: कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की डील पक्की, इतने सीटों पर लड़ेगी देवेगौड़ा की पार्टी
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा (Photo: PTI)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है. चुनाव आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान से पहले सभी सियासी दल गठबंधन की प्रक्रिया में जुट गए हैं. दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के बीच गठबंधन भी लगभग तय हो गया है. इस बीच सीटों के बंटवारे को लेकर जेडीएस के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात में आगामी चुनावों में गठबंधन को लेकर चर्चा की गई.

इस बैठक के बाद देवेगौड़ा मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. हालांकि, अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केसी वेणुगोपाल और दानिश अली से चर्चा के बाद लेंगे.

बता दें कि कर्नाटक में पिछले साल चुनाव हुए थे जिसमें जेडीएस और कांग्रेस अलग-अलग लड़ी थी. हालांकि, चुनाव के बाद दोनों पार्टियां साथ आई और कुमारस्वामी सूबे के मुख्यमंत्री बने. सियासी पंडितों की माने तो कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन से बीजेपी को नुकसान हो सकता हैं.