लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी के 9 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी, रमन सिंह के बेटे का कटा टिकट
पूर्व सीएम रमन सिंह (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP LIST) की एक और लिस्ट जारी हुई है. बीजेपी की इस लिस्ट में 9 उम्मीवारों के नाम हैं. बीजेपी (BJP) की इस लिस्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ (Chattisgrah) के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमन सिंह (Raman Singh) के बेटे का टिकट काटा गया है. रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) अभी राजनंदगांव से सांसद हैं. इसके अलावा पार्टी ने सांसद रमेश बैस का भी टिकट काटा है. रमेश बैस रायपुर से सांसद हैं.

बीजेपी की इस लिस्ट के अनुसार अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) की जगह राजनंदगांव से संतोष पांडे और रायपुर से रमेश बैस की जगह सुनील सोनी को टिकट दिया गया है. बता दें कि बीजेपी ने हाल ही में छत्तीसगढ़ (Chattisgrah) के मौजूदा सभी सांसदों का टिकट काटने की बात कही थी. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट, कैराना से हुकुम सिंह की बेटी मृगांका का टिकट कटा

खबर है कि हालिया विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के मद्देनजर छत्तीसगढ़ से मौजूदा सांसदों का टिकट काटने का फैसला लिया गया था. बीजेपी (Bhartiya Janta Party) को पिछले साल राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में पार्टी अपना खोया हुआ आधार फिर से पाने का प्रयास कर रही है.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) ने राज्य में 68 सीटें जीती थीं. राज्य में 15 साल शासन कर चुकी भाजपा (BJP) को 15 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. दोनों दलों की वोट हिस्सेदारी में 10 प्रतिशत का अंतर था.