Lok Sabha Elections 2024 Phase 5 Voting: पांचवे चरण में यूपी, मध्य प्रदेश समेत 8 राज्यों की 49 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 10.28 फीसदी मतदान दर्ज किया है. वेस्ट बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग 15.35% हुआ. वहीं दूसरे नंबर पर झारखंड रहा. इस राज्य में सुबह 9 बजे तक 11.68% फीसदी मतदान रहा. यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024 Phase 5: पांचवे चरण के लिए वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने लोगों से मतदान का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की
फिलहाल पांचवे चरण एक लिए मतदान जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिंदी, अंग्रेजी और विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में मतदाताओं से वोट करने की अपील करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.
सुबह 9 बजे तक 10.28 फीसदी मतदान:
#LokSabhaElections2024 | 10.28% voter turnout recorded till 9 am, in the fifth phase of elections.
Bihar 8.86%
Jammu & Kashmir 7.63%
Jharkhand 11.68%
Ladakh 10.51%
Maharashtra 6.33%
Odisha 6.87%
West Bengal 15.35% pic.twitter.com/bNP5RqOg7d
— ANI (@ANI) May 20, 2024
वहीं अन्य विपक्षी नेताओं ने मतदाताओं से मतदान करने को लेकर लोगों से अपील की है.