लोकसभा चुनाव 2019: प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोने लगीं AAP प्रत्याशी आतिशी, गौतम पर लगाया 'गंभीर' आरोप
Atishi addressing the press with Manish Sisodia | (Photo Credits: Twitter/@AAP)

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में एक पंफलेट को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. जिसमें आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पार्टी प्रत्याशी आतिशी को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कई तरह के गंभीर आरोप लगाए गए है. बताना चाहते है कि 'नो योर कंडीडेट' टाइटिल वाले इस पर्चे में पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ रहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आतिशी के खिलाफ अपमानजनक और विवादित बातें लिखीं गई हैं. दूसरी तरफ आप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर पार्टी प्रत्याशी आतिशी को लेकर आपत्तिजनक पर्चे बंटवाने का आरोप लगाया है.

वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर कहा कि कभी कल्पना नहीं थी कि गौतम गंभीर इस स्तर तक गिर सकते हैं. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: आतिशी के आरोप पर गौतम गंभीर का पलटवार, विजन होता तो आप नकारात्मक राजनीति नहीं करते

आप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को निशाने पर ले लिया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि पंफलेट को पढ़ते हुए हमें शर्म आ रही है. जब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)देश के लिए खेलते हुए चौके और छक्के मारते थे, तब हम तालियां बजाते थे. मगर हमने कभी सपने में नहीं सोचा था कि यह शख्स चुनाव जीतने के लिए इस स्तर तक जा सकता है.

इस पुरे विवाद पर आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी ने कहा- 'मेरा गंभीर (Gautam Gambhir) जी से बस एक यही सवाल है के अगर वो मेरे जैसी एक सशक्त महिला को हराने के लिए इतना गिर सकते तो सांसद बनने के बाद वो अपने क्षेत्र की महिलाओं को कैसे सुरक्षित करेंगे.'

बता दें कि पूर्वी दिल्ली सीट से जहां बीजेपी (BJP) ने उनके खिलाफ जहां गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को उतारा है, वहीं कांग्रेस की तरफ से अरविंदर सिंह लवली मैदान में हैं, जबकि AAP की ओर से आतिशी चुनौती पेश कर रही हैं. दिल्ली में 12 मई को मतदान होगा.