Lok Sabha Elections Results 2019 ABP News LIVE NEWS STREAMING: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे, यहां देखें लाइव
राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए सभी सात चरणों में हुए मतदान के बाद आज चुनाव नतीजे आने वाले हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गयी होगी. मतगणना के कुछ देर बाद ही रुझान सामने आने लगे है. देशभर में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच है. हालांकि क्षेत्रीय पार्टियां (Regional Parties) भी लड़ाई में मजबूती से खड़ी हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव परिणाम की बात करें तो बीजेपी को 282 और नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) को 336 सीटें मिलीं थीं जबकि यूनाइटेड प्रोग्रेसिव एलायंस (UPA) 59 सीटों पर सिमट कर रह गई थी. इसमें कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. मतगणना के कुछ देर बाद आने वाले रुझानों और नतीजों को आप ABP News पर लाइव देख सकते हैं.

ज्ञात हो कि 2019 का लोकसभा चुनाव सात चरणों में कराए गए. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल, दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल, पांचवां चरण 6 मई, छठा चरण 12 मई और सातवां व अंतिम चरण का चुनाव 19 मई को हुआ. इस बार उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में सभी सात चरणों में वोट डाले गए.

यहां देखें लाइव-

गौरतलब हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को शुरू हुआ. जबकि अंतिम चरण का मतदान 19 मई को हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक आम चुनाव में 90 करोड़ वोटर से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जो कि साल 2014 के मुकाबले 8.4 करोड़ अधिक है. जबकि इस बार 1.5 करोड़ वोटर 18 से 19 साल के हैं.