Pawan Singh: टिकट मिलने के एक ही दिन बाद भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से किया इनकार, विश्वास के लिए BJP का जताया आभार
Pawan Singh- Photo Credits ANI

Pawan Singh on Lok Sabha Election: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी  ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में भाजपा ने चार भोजपुरी अभिनेताओं पर दांव लगाया है. इनमें से भोजपुरी के पावर स्टार अभिनेता पवन सिंह ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के दूसरे दिन ही चुनाव लड़ने से मना कर दिया.

भाजपा ने जिन चार भोजपुरी अभिनेताओं पर दांव लगाया है उसमें से तीन दिनेश लाल यादव निरहुआ, मनोज तिवारी और रवि किशन पहले से ही भाजपा के सांसद हैं. वहीं भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह को भाजपा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है. यह भी पढ़ें : मप्र के बांधवगढ़ अभयारण्य में बाघ के हमले में वन विभाग के दो कर्मचारी घायल

लेकिन, पवन सिंह ने इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स हैंडल के जरिए ऐलान किया कि वह इस सीट से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. पवन सिंह ने रविवार को एक्स पर लिखा, ''भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार प्रकट करता हूं. पार्टी ने मुझ पर विश्वास कर आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारणवश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा.''

उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना यह संदेश टैग किया है. इससे पहले शनिवार को पवन सिंह ने भाजपा द्वारा आसनसोल से लोकसभा का टिकट दिए जाने पर लिखा था, ''शीर्ष नेतृत्व को दिल से धन्यवाद." उन्होंने अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा महासचिव विनोद तावड़े का आभार व्यक्त किया था. पवन सिंह बिहार के आरा के रहने वाले हैं. भाजपा ने उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से टिकट दिया था. फिलहाल यहां से शत्रुघ्न सिन्हा तृणमूल कांग्रेस से सांसद हैं.