Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी! जानिए TMC की इस चुनौती पर क्या बोली BJP?
पीएम मोदी और ममता बनर्जी (Photo Credits: PTI)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) समेत पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के बीच 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की चर्चा अभी से सुर्खियों में आ गई है. दरअसल, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक ट्वीट के बाद ऐसी अटकलें तेज हो गई हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चुनौती देने के लिए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) साल 2024 में वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Lok Sabha Seat) से उनके खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं. टीएमसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, 'दीदी नंदीग्राम (Nandigram) में चुनाव जीत रही हैं. दूसरी सीट से उनके चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता है. नरेंद्र मोदी जी, पश्चिम बंगाल में नामांकन का अंत हो चुका है. ऐसे में लोगों को गुमराह करने की कोशिश न करें. 2024 में एक सुरक्षित सीट की आप तलाश करें, क्योंकि आपको अब वाराणसी में चुनौती दी जाएगी.' यह भी पढ़ें- WB Assembly Elections 2021: क्या बंगाल में ममता बनर्जी का किला ढहा पाएंगे पीएम मोदी और अमित शाह?

वहीं, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी ट्वीट कर कहा, 'दूसरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं? हां प्रधानमंत्री जी, वह चुनाव लड़ेंगी और यह वाराणसी में होगा. इसलिए जाइए, तैयारी कीजिए'. दरअसल टीएमसी और महुआ मोइत्रा की तरफ से यह बयान ऐसे समय पर आया है जब पीएम मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में एक रैली के दौरान कहा था कि ममता बनर्जी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उन ‘अफवाहों’ में कितनी सच्चाई है कि वह अंतिम चरण के चुनाव के लिए किसी अन्य सीट से नामांकन दाखिल करने जा रही हैं. उनका कहना था कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से हार स्वीकार कर ली है.

तृणमूल कांग्रेस का ट्वीट-

महुआ मोइत्रा का ट्वीट-

उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष ने कहा कि ममता बनर्जी का वाराणसी में स्वागत है. आपकी नेता (ममता बनर्जी) और पार्टी की स्थापित लोकतांत्रिक मान्यताओं के साथ सामना किया जाएगा. आपको कभी भी 'बाहरी व्यक्ति' नहीं कहा जाएगा. आपके किसी भी कार्यकर्ता की हत्या नहीं की जाएगी और फांसी पर नहीं लटकाया जाएगा, जैसा आपने बंगाल में 140 कार्यकर्ताओं के साथ किया.

केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि बनारस में मोदी जी को चुनौती देना ममता दीदी और उनके कुनबे के बस की बात नहीं है. समगोत्री होने के नाते, एक बार मेरे ख़िलाफ़ कोशिश कीजिए. दीदी,अगर आपमें हिम्मत है, तो घोषित करें कि आप नंदीग्राम में चुनाव हारने के बाद राजनीति से संन्यास ले लेंगी.'

गिरिराज सिंह का ट्वीट-

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले और दूसरे चरण के लिए 27 मार्च एवं 1 अप्रैल को मतदान हो चुका है. तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल, पांचवे चरण के लिए 17 अप्रैल, छठे चरण के लिए 22 अप्रैल, सातवें चरण के लिए 26 अप्रैल और आठवे व अंतिम चरण के लिए 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे.