लोकसभा चुनाव 2019 : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अनंतनाग में मतदान जारी (Photo Credit- IANS)

श्रीनगर:  जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) में मंगलवार को अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे संपन्न होगा. मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CRPF) और राज्य पुलिस की भारी तैनाती की गई है. आतंकवादियों द्वारा मतदान प्रक्रिया को बाधित करने से रोकने के लिए सड़कों और पहाड़ी क्षेत्रों में भी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

ऐहतियात के तौर पर आज के लिए मोबाइल इंटरनेट सुविधा और ट्रेन सेवाएं बंद कर दी गई हैं. बिजबेहरा, पहलगाम, शांगस, अनंतनाग, कोकेरनाग और दोरु के छह मतदान क्षेत्रों में 5,23,566 मतदाताओं के लिए बने 714 मतदान केंद्रों पर बहुत कम लोग देखे गए.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तीसरे चरण में मतदान के लिए जनता से की अपील

कश्मीरी पंडित प्रवासी मतदाताओं के लिए घाटी के बाहर 26 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 21 जम्मू में, चार दिल्ली में और एक उधमपुर जिले में स्थापित किए गए हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र से पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी (न्यायमूर्ति-सेवानिवृत्त), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सोफी यूसुफ, पीपल्स कॉन्फ्रेंस के चौधरी जफर अली चुनावी मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश के एक वकील शम्स ख्वाजा और एक निर्दलीय महिला उम्मीदवार रिदवाना सनम भी चुनावी दौड़ में शामिल हैं.