लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) की शुरुआत गुरुवार को पहले चरण के मतदान के साथ हो गई है. देश के 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों पर आम चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को मतदान हो रहा है. जिसमें जनता बढ़ चढ़ कर इस मतदान में हिस्सा ले रही है. जम्मू-कश्मीर से लेकर पश्चिम बंगाल तक जमकर वोटिंग हो रही है.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. पश्चिम बंगाल की दो लोकसभा सीटों अलीपुरद्वार और कूचबिहार में जबरदस्त वोटिंग हुई. दोपहर तीन बजे तक यहां 69.94 फीसदी मतदान हुआ. पश्चिम बंगाल में वोटिंग के शुरुआती घंटे काफी जमकर मतदान किया गया है. मतदाताओं का यही उत्साह दिन तक भी बना रहा.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: विपक्षी एकजुटता की बात करने वाले राहुल और ममता के बीच हुई तीखी जुबानी जंग
Voter turnout till 3 pm in Mizoram is 55.20%, in Tripura West parliamentary constituency is 68.65% and in West Bengal is 69.94%. #IndiaElections2019 pic.twitter.com/wtl2eyrtXH
— ANI (@ANI) April 11, 2019
सुबह 11 बजे तक ही यहां की दोनों लोकसभा सीटों पर कुल 38 फीसदी मतदान हो चुका था. इनमें कूच बिहार में 37.8 और अलीपुरद्वार में 43.2 फीसदी वोटिंग हुई. दोपहर बाद 4 बजे तक तक वोटिंग प्रतिशत 70 के ऊपर पहुंच गया.
इस बीच बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की गुंडागर्दी आज भी कई स्थानों में खुलकर दिखी है. कुछ बूथों पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग से रोका और हिंसा की. पश्चिम बंगाल जहां स्वतंत्र, निष्पक्ष और भय मुक्त माहौल में चुनाव हों. भयमुक्त चुनाव के लिए बीजेपी चुनाव आयोग से लगातार गुजारिश करी और लोगों को भी जागरूक करती रही है.