कांग्रेस (Congress) प्रवक्ता टॉम वडक्कन (Tom Vadakkan) के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने के एक दिन बाद तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य शशि थरूर (Shashi Tharoor) के मौसा-मौसी ने शुक्रवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. शशि थरूर की मां की बहन, सोभना शशिकुमार और उनके पति शशिकुमार और 13 अन्य लोग बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी के राज्य अध्यक्ष पी. एस. श्रीधरन पिल्लै ने सभी का पार्टी में स्वागत किया. शशि थरूर के मौसा-मौसी ने कहा कि एक लंबे समय से वे बीजेपी की विचारधारा का अनुसरण कर रहे हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और केरल (Kerala) में पार्टी के प्रवक्ता रहे टॉम वडक्कन गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए थे. इस दौरान वडक्कन ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद वायु सेना के हवाई हमले पर कांग्रेस पार्टी की प्रतिक्रिया को लेकर उस पर निशाना साधा था. वडक्कन ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी शिविर पर हुए हमले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया दुखद थी. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का विवादित बयान, कहा- 2019 के बाद 2024 में नहीं होगा कोई इलेक्शन
उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के भीतर स्थितियों को लेकर आहत थे जहां यह स्पष्ट नहीं था कि सत्ता के केंद्र में कौन है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकी अड्डे पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया दुखद थी. वहीं, कांग्रेस ने अपने प्रवक्ता टॉम वडक्कन के बीजेपी में शामिल होने पर दुख जाहिर किया और उम्मीद जताई कि वहां उनकी आकांक्षाएं पूरी होंगी.
आईएएनएस इनपुट