लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने बड़ा बयान दिया है. साक्षी महाराज ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'ये जो चुनाव है वो पार्टी का चुनाव नहीं होगा, साक्षी महाराज का चुनाव नहीं होगा, पहली बार देश में जागृति आई है. हिंदू जाग गया है. मैं सन्यासी हूं जो मन में आता है कह देता हूं, इस चुनाव के बाद 2024 में चुनाव नहीं होगा, केवल यही चुनाव होगा.'
हालांकि इससे पहले सांसद साक्षी महाराज ने पार्टी नेतृत्व को अप्रत्यक्ष रूप से धमकी देते हुए बुधवार को चेतावनी दी थी कि अगर इस सीट से उन्हें दोबारा टिकट नहीं दिया गया तो इसका परिणाम पार्टी के पक्ष में सुखद नहीं होगा. चार बार सांसद रह चुके साक्षी महाराज ने कहा था कि अगर मेरे अलावा किसी और को उन्नाव से चुनाव मैदान में उतारा गया तो संभव है बीजेपी के पक्ष में परिणाम सुखद नहीं हों. यह भी पढ़ें- मणिशंकर अय्यर के बयान पर साक्षी महाराज का पलटवार, कहा- मंदिर वहीं बनाएंगे
BJP's Sakshi Maharaj in Unnao yesterday: Modi naam ki tsunami hai. Desh mein jagriti aayi hai. Mujhe lagta hai ki iss chunav ke baad 2024 mein chunaav nahi hoga, kewal yahi chunav hai. iss desh ke liye pratyashi jitwane ka kaam karenge. pic.twitter.com/NAQsIGApqa
— ANI UP (@ANINewsUP) March 15, 2019
साक्षी महाराज ने कहा था कि टिकट तो मेरा पक्का है, मुझे इस बात का पूरा विश्वास है. उन्होंने कहा था कि उन्नाव से मुझे टिकट नहीं देने के संबंध में अगर पार्टी कोई निर्णय लेती है तो इससे प्रदेश और देश के मेरे करोड़ों कार्यकर्ताओं के आहत होने की पूरी संभावना है, जिसका परिणाम भी सुखद नहीं होगा.