लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे: बुंदेलखंड की सभी 4 सीटों पर बीजेपी की शानदार जीत
निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बुंदेलखंड की सभी चार लोकसभा की सीटें बांदा-चित्रकूट, हमीरपुर-महोबा, जालौन और झांसी-ललितपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पिछले 2014 के चुनाव का इतिहास दोहराते हुए जीत दर्ज की है.
बांदा: उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड (Bundelkhnad) की सभी चार लोकसभा सीटें बांदा (Banda), हमीरपुर (Hamirpur), जालौन (Jalaun) और झांसी (Jhansi) में बीजेपी (BJP Wins) ने जीत दर्ज की है. निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बुंदेलखंड की सभी चार लोकसभा की सीटें बांदा-चित्रकूट, हमीरपुर-महोबा, जालौन और झांसी-ललितपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पिछले 2014 के चुनाव का इतिहास दोहराते हुए जीत दर्ज की है.
बांदा-चित्रकूट से बीजेपी प्रत्याशी आर.के. सिंह पटेल ने गठबंधन से सपा प्रत्याशी श्यामाचरण गुप्ता को 58,928 मतों से हराया है. पटेल को कुल 4,77,926 मत मिले और गुप्ता को 4,18,998 मिले. कांग्रेस के बाल कुमार पटेल को 75,438 मत प्राप्त हुए.
हमीरपुर में बीजेपी प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह ने गठबंधन उम्मीदवार बसपा के दिलीप सिंह को 2,48,871 मतों से हराया. यहां भाजपा को 5,72,283 मत मिले, जबकि गठबंधन उम्मीदवार के खाते में 3,25,412 मत गए. कांग्रेस के प्रीतम सिंह को 1,13,990 मत मिले. यह भी पढ़ें: अमेठी लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: बीजेपी की स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराया
जालौन में बीजेपी के भानु प्रताप सिंह वर्मा को 5,78,494 मत मिले और गठबंधन से बसपा के अजय सिंह पंकज को 4,22,247 व कांग्रेस के बृजलाल खाबरी को 89,393 मत मिले. यहां भाजपा ने बसपा को 1,56,247 मतों से हराया.
झांसी संसदीय क्षेत्र में बीजेपी की सबसे बड़ी जीत हुई है. यहां बीजेपी उम्मीदवार अनुराग शर्मा को 8,05,351 मत और गठबंधन की ओर से सपा प्रत्याशी श्याम सुंदर यादव को 4,42,023 मत मिले. इस प्रकार भाजपा ने सपा को 3,63,328 मतों से हराया. कांग्रेस के शिवशरण कुशवाहा को मात्र 85,862 मत मिले हैं.