प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मार्च यानी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के लगभग 500 लोकेशन पर उन 'चौकीदारों' से बात करेंगे जो 'मैं भी चौकीदार' अभियान से जुड़े हैं. इस कार्यक्रम को समूचे देश में 500 स्थानों पर प्रसारित किया जाएगा जहां बीजेपी कार्यकर्ता, चौकीदार, व्यापारी, किसान सहित अन्य लोग पीएम मोदी को सुनेंगे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनसे बातचीत करेंगे. इस कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है.
दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं सहित 4,000 से अधिक लोग तालकटोरा स्टेडियम में पीएम मोदी के संबोधन को सुनेंगे. प्रदेश बीजेपी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली के सभी सातों लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के एकत्र होने का इंतजाम किया है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह चांदनी चौक क्षेत्र के लॉरेंस रोड में इस तरह की एक सभा में शामिल होंगे. राजनाथ सिंह पूर्वी दिल्ली के गणेश चौक पर कार्यक्रम में शामिल होंगे. सुषमा स्वराज उत्तम नगर में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ उपस्थित होंगी.
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने 20 मार्च को होली की पूर्वसंध्या पर ऑडियो ब्रिज के माध्यम से देश भर में लाखों चौकीदारों को संबोधित किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि समूचे देश के लोग ‘चौकीदार’ बनने का संकल्प ले रहे हैं क्योंकि यह देशभक्ति और ईमानदारी का पर्यायवाची बन गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गार्ड के रूप में काम करने वाले लोगों का अपमान किया है. पीएम मोदी ने कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वियों में नाम लेने और उन पर सीधे हमला बोलने का साहस नहीं है. इसलिए वे चौकीदारों को निशाना बना रहे हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: BSF से निकाले गए जवान तेज बहादुर यादव वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ सकते हैं चुनाव
दरअसल, पीएम मोदी खुद को अक्सर देश के चौकीदार के रूप में पेश करते रहे हैं. राहुल गांधी ने राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के लिए ‘चौकीदार चोर है’ का नारा दिया था. सरकार राफेल सौदे में भ्रष्टाचार के आरोप से इंकार करती रही है. पीएम मोदी अनोखे तरीके से प्रचार अभियान चलाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करने के लिए हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘मैं भी चौकीदार’अभियान शुरू किया था.
भाषा इनपुट