लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के चौथे चरण (Fourth Phase) के तहत सोमवार को बिहार (Bihar) में पांच लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस दौरान बेगूसराय, दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर और मुंगेर लोकसभा क्षेत्रों में मतदान किए जा रहे हैं. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि इन पांच संसदीय क्षत्रों के 46,70,848 पुरुष मतदाता, 41,03,920 महिला मतदाता और 228 थर्ड जेंडर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं, सोमवार को चौथे चरण का मतदान संपन्न हो जाने के बाद बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से 19 पर वोटिंग पूरी हो जाएगी. बाकी की 21 सीटों पर अगले तीन चरणों में मतदान होगा. बता दें कि बिहार में कुल सात चरणों में चुनाव हो रहा है. बिहार में चौथे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर हैं.
बेगूसराय- बेगूसराय में गिरिराज सिंह का मुकाबला सीपीआई उम्मीदवार और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और विपक्षी महागठबंधन में शामिल आरजेडी के उम्मीदवार तनवीर हसन से है. बेगूसराय से पिछली बार बीजेपी सांसद रहे भोला प्रसाद का लंबी बीमारी के बाद पिछले साल निधन हो गया था.
दरभंगा- दरभंगा से सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद के बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो जाने पर बीजेपी ने इस लोकसभा सीट से गोपाल जी ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है जिनका सीधा मुकाबला आरजेडी उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी से है.
मुंगेर- मुंगेर से बिहार के मंत्री और जेडीयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एनडीए उम्मीदवार के तौर पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं. यहां उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी और मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी से है.
उजियारपुर- उजियारपुर से सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय फिर से उम्मीदवार हैं. यहां उनका सीधा मुकाबला विपक्षी महागठबंधन में शामिल आरएलएसपी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से है. यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2019 Phase 4 Voting Live News Updates: 9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग जारी, वसुंधरा राजे, गिरिराज सिंह, पूनम महाजन, अनिल अंबानी, शक्तिकांत दास ने किया मतदान
समस्तीपुर- समस्तीपुर से एलजेपी सांसद रामचंद्र पासवान एनडीए उम्मीदवार के तौर एक बार फिर अपना भाग्य आजमा रहें है. यहां उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी अशोक कुमार से है.
गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर गुरुवार को पहले चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को हुआ, तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को हुआ, चौथे चरण का 29 अप्रैल को हो रहा है, पांचवे चरण का छह मई, छठे चरण का 12 मई और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.