बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को मतदान होना है. इस दौरान समस्तीपुर (Samastipur) के अलावा मुंगेर, दरभंगा, बेगूसराय और उजियारपुर संसदीय क्षेत्रों में भी मतदान होगा. समस्तीपुर सीट पर मुख्य मुकाबला नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) और महागठबंधन के बीच है. एनडीए की तरफ से समस्तीपुर सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के रामचंद्र पासवान (Ramchandra Paswan) चुनावी मैदान में हैं तो वहीं महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार डॉ. अशोक कुमार (Dr. Ashok Kumar) चुनाव लड़ रहे हैं. इन दोनों के अलावा कई निर्दलीय भी चुनाव मैदान में हैं.
पिछले लोकसभा चुनाव यानी साल 2014 में समस्तीपुर सीट पर एलजेपी के रामचंद्र पासवान ने जीत दर्ज की थी. रामचंद्र पासवान ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार को हराया था. इस चुनाव में दोनों फिर से एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं. समस्तीपुर सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र में समस्तीपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर और रोसड़ा के अलावा हायाघाट और कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र भी शामिल हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की उजियारपुर सीट पर नित्यानंद राय को हरा पाएंगे उपेंद्र कुशवाहा?
गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को हुआ. तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को हुआ, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवे चरण का छह मई, छठे चरण का 12 मई और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.