लोकसभा चुनाव 2019: यूपी में अगर SP-BSP के साथ आई कांग्रेस तो महज 5 सीटों पर सिमट जाएगी BJP- सर्वे
एसपी-बीएसपी के साथ आई कांग्रेस तो 5 सीटों पर सिमट जाएगी बीजेपी (Photo Credits: ANI/PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जबरदस्त झटका लग सकता है. दरअसल, आजतक और कार्वी इनसाइट्स के सर्वे के अनुसार, साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 71 सीटों पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी इस लोकसभा चुनाव में केवल 5 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी. सर्वे के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अगर समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के गठबंधन में कांग्रेस (Congress) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) भी शामिल हो जाएं तो बीजेपी केवल 5 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाएगी.

सर्वे के अनुसार, बीजेपी का वोट शेयर 2014 के 43.3 फीसदी से घटकर 36 फीसदी रह जाएगा लेकिन उसे मिलने वाली सीटें 73 की बजाय महज 5 सीट तक सिमट जाएंगी. बाकी की 75 सीटें बीएसपी, एसपी, आरएलडी और कांग्रेस के खाते में चली जाएंगी. सर्वे के मुताबिक, समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन उत्तर प्रदेश की 80 में से 58 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है. अगर बीजेपी अपनी सहयोगी अपना दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ती है तो दोनों को 18 सीटें हासिल हो सकती हैं. यह भी पढ़ें- बिहार में इन उम्मीदवारों के जरिए ज्यादा सीटें पाने की कोशिश में कांग्रेस, सीट शेयरिंग पर RJD से आर-पार के मूड में

2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी उत्तर प्रदेश में 71 सीटें जीतकर केंद्र की सत्ता तक पहुंची थी लेकिन सर्वे बता रहे हैं कि इस चुनाव में बीजेपी को भारी नुकसान हो सकता है. बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पटखनी देने के लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन किया है और अब राष्ट्रीय लोक दल भी इस गठबंधन का हिस्सा है.

गौरतलब है कि 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 71 सीटें मिली थी और उसकी सहयोगी अपना दल को 2 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. समजवादी पार्टी को केवल 5 सीटों पर जीत मिली थी तो कांग्रेस पार्टी के खाते में भी सिर्फ 2 सीटें आईं थी. वहीं, बहुजन समाज पार्टी का खाता भी नहीं खुल पाया था.