लोकसभा चुनाव 2019: वाराणसी में शाम सात बजे तक 57 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज
मतदान (Photo Credit-IANS)

लोकसभा चुनाव 2019 :  वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में शाम सात बजे तक 57.81 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ.

वाराणसी के चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा और हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई. चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट एप के मुताबिक शाम सात बजे तक क्षेत्र में 57.81 फीसदी मतदान हुआ.

एप के मुताबिक सबसे ज्यादा मतदान सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में 61.60, इसके बाद रोहनिया में 59.65 फीसदी, वाराणसी उत्तर में 55.75 फीसदी और वाराणसी दक्षिण में 58.75 फीसदी और वाराणसी कैंट में 54.50 फीसदी मतदान हुआ. भाजपा के दिग्गज नेता और यहां से पूर्व सांसद रहे मुरली मनोहर जोशी यहां वोट करने वाले बड़े चेहरों में से एक रहे.

यह भी पढ़ें: केंद्र में फिर सरकार बना सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : रिपब्लिक टीवी एग्जिट पोल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस के अजय राय और सपा- बसपा गठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी की शलिनी यादव टक्कर दे रही हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि वाराणसी में कुल 18 लाख 54 हजार मतदाताओं के लिए 1819 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें से 273 को जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशील घोषित किया गया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने मतदान के लिए 145 मॉडल बूथ और एक गुलाबी बूथ स्थापित किया है. गुलाबी बूथ खास तौर पर महिलाओं के लिए बनाया गया.