बिहार (Bihar) के मधेपुरा (Madhepura) लोकसभा सीट से उम्मीदवार और जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) मंगलवार को गाना गाते नजर आए. पप्पू यादव ने 'जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां' गाना गाया. इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरा तो भगवान, दादा सब यहां.. आगे पप्पू यादव ने अगला गाना 'ये पब्लिक है ये सब जानती है' गाया. गाने के बाद उन्होंने कहा कि ये सब जानते हैं, चिंता मत करिए. बता दें कि मंगलवार को तीसरे चरण में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से पांच- मधेपुरा, सुपौल, झंझारपुर, अररिया और खगड़िया लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ और इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.
मधेपुरा सीट इस बार हॉट सीट बना हुआ है क्योंकि यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. मधेपुरा सीट से वर्तमान सांसद पप्पू यादव एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. वहीं, महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने शरद यादव को उम्मीदवार बनाया है. नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) में शामिल जेडीयू (JDU) की तरफ से दिनेश चंद्र यादव किस्मत आजमा रहे हैं. इनके अलावा कई निर्दलीय भी चुनाव मैदान में हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की मधेपुरा सीट पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला, RJD के शरद यादव और JDU के दिनेश चंद्र यादव को टक्कर देंगे पप्पू यादव
देखें वीडियो-
#WATCH Independent candidate from Madhepura Lok Sabha constituency Pappu Yadav sings 'Ye public hai ye sab jaanti hai'. #Bihar pic.twitter.com/j4qZGJCuWm
— ANI (@ANI) April 23, 2019
गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर गुरुवार को पहले चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को हुआ. तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को हो रहा है, चौथे चरण का 29 अप्रैल, पांचवे चरण का छह मई, छठे चरण का 12 मई और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.