लोकसभा चुनाव 2019: हरभजन सिंह अमृतसर से बीजेपी के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव?
हरभजन सिंह (Photo Credit: PTI)

लोकसभा चुनावों का बिगुल बज गया हैं, सभी पार्टियां तैयारियों में लग गई हैं. सियासी दल अब उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में जुट गए हैं. इस बीच ऐसी भी खबरें आ रही है कि टीम इंडिया के सबसे सफल ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह को बीजेपी पंजाब के अमृतसर से मैदान में उतारने के बारे में सोच रही हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार बीजेपी ने हरभजन सिंह को अमृतसर सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है.

हालांकि, क्रिकेटर ने अभी तक चुनाव लड़े या नहीं इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है. रिपोर्ट के अनुसार हरभजन सिंह ने कहा कि मैंने सियासत में उतरने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है. उन्होंने आगे कहा कि अगर मैं अपना मन बना लेता हूं, तो चुनाव की तैयारी करने के लिए बहुत कम समय बचा है.

यह भी पढ़े: NCP ने जारी की उम्‍मीदवारों की पहली लिस्ट, सुप्रिया सुले बारामती से लड़ेंगी चुनाव

बता दें कि बीजेपी पंजाब में किसी ऐसे सिख व्यक्ति की तलाश में है जो वहां के युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर सके. हरभजन सिंह इस कैटेगरी में बिलकुल फिट बैठते हैं. हरभजन भारत की ओर से खेलने वाले सबसे बड़े पंजाबी खिलाडियों में से एक हैं.

अमृतसर के आंकड़े:

बता दें कि 2014 लोकसभा चुनावों के दौरान अमृतसर सीट से बीजेपी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को मैदान में उतरा था मगर उन्हें कांग्रेस के अमरिंदर सिंह ने हराया था. 2017 पंजाब विधानसभा चुनावों के बाद अमरिंदर सिंह सूबे के मुख्यमंत्री बने और उपचुनावों में कांग्रेस के ही गुरजीत सिंह औजला सांसद चुने गए.

सिद्धू भी रहे हैं सांसद:

2004 से 2014 इस सीट से नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी के सांसद थे. उन्हें 2014 में टिकट नहीं दिया गया था हालांकि उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया गया था. मगर फिर वे पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे.