NDTV पोल- बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को मिलेंगी 300 सीटें, यूपीए की झोली में आएगी 126 सीटें
2014 चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: बीजेपी के नेतृत्व वाले राजग को 300 सीटें और कांग्रेस के नेतृत्व वाले संप्रग को 126 सीटें और अन्य पार्टियों को 116 सीटें मिलने का अनुमान एनडीटीवी पोल में जाहिर किया गया है.

जबकि रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र में फिर से सरकार बना सकते हैं. रिपब्लिक डबल एग्जिट पोल के अनुसार, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सरकार बनाने की संभावना है. सीवोटर एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाला राजग 287 सीटें जीतेगा, जबकि जन की बात एक्जिट पोल ने राजग को 305 सीटें दी.

जहां सीवोटर और जन की बात ने राजग को पूर्ण बहुमत बताया है वहीं उन्होंने कहा है कि कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी.

सीवोटर के अनुसार, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को 128 सीटें मिलेगी. वहीं जन की बात ने संप्रग को 124 सीटें मिलने की बात कही है.

महागठबंधन (समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल) को सीवोटर ने 40 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. वहीं जन की बात ने उन्हें 26 सीटें दी हैं. दोनों ने ही 87 सीटें अन्य के खातों में दी हैं.