लखनऊ: लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2019) के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर मचे घमासान के बीच चुनाव आयोग (Election Commission) ने कहा है कि मतदान में उपयोग किए गए सभी ईवीएम स्ट्रांग रूम में सुरक्षित है. इसलिए चुनाव प्रक्रिया पर भरोसा रखे और घबराने की कोई जरुरत नहीं है.
चुनाव आयोग (EC) ने उत्तर प्रदेश में ईवीएम स्ट्रांग रूम में हेराफेरी करने के विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए है कि स्ट्रांग रूम को लेकर प्रत्याशियों के द्वारा जो सवाल खड़े किए गए थे, उन्हें सुलझा लिया गया है. चंदौली में हुई घटना पर आयोग ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि सभी ईवीएम कड़ी सुरक्षा में हैं.
सीईओ उत्तर प्रदेश के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए बयान में कहा गया है कि मतदान में इस्तेमाल किए गए सभी ईवीएम मशीने उम्मीदवारों की सुरक्षा, सीसीटीवी कवरेज और कड़ी निगरानी के बीच मजबूत कमरों (स्ट्रंग रूम) में सील किए गए है और सभी ईवीएम सुरक्षित हैं. इसलिए ईवीएम को बदलने की कोई संभावना नहीं है. घबराओ मत और विश्वास रखो.
Polled EVMs are safe in sealed strong rooms under security, CCTV coverage and surveillance of candidates. There is no possibility of changing EVMs. Don't panic and keep faith.@ECISVEEP #DeshKaMahaTyohar #LokSabhaElections2019
— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) May 21, 2019
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से सपा-बसपा के गठबंधन प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर कल खूब बवाल किया था. सोमवार देर रात महागठबंधन प्रत्याशी अफजाल ने ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए गाजीपुर में स्ट्रांग रूम के बाहर जमकर हंगामा किया. वह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ स्ट्रांग रूम के पास पहुंच गए. यहां उनकी पुलिस अफसरों के साथ झड़प भी हुई. इसके बाद वे बाहर धरने पर बैठ गए. जिसके बाद स्थिति को देखते हुए वहां भारी संख्या में पीएसी बुलानी पड़ी थी.
गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र पर अफजाल अंसारी और बीजेपी के केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के बीच कड़ी टक्कर है. अफजाल यहां से एक बार सांसद रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि यहां कथित ईवीएम बदले जाने को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है. इसके बाद ईवीएम मशीनों की निगरानी के संबंध में कई जगहों पर उम्मीदवार स्ट्रंग रूम पहुंच रहे है.