राहुल गांधी के 'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर EC आज सुना सकता है फैसला, यूपी आयोग ने भेजी रिपोर्ट
राहुल गांधी (Photo Credits: IANS)

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के 'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर चुनाव आयोग (Election Commission) आज शुक्रवार को फैसला सुना सकता है. 'चौकीदार चोर है' वाले बयान को लेकर बीजेपी के नेताओं ने चुनाव आयोग के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी. इस शिकायत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी में प्रेस वार्ता का वीडियो चुनाव आयोग की जांच के दायरे में आ गया है. यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी के बयान पर निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेज दी है.

बीजेपी नेताओं ने अपनी शिकायत में आयोग से कहा था कि राहुल गांधी और कांग्रेस अपनी रैलियों में 'चौकीदार चोर है' के नारे लगवाते हैं. यह बयान आपत्तिजनक है इस पर रोक लगाई जाए. बता दें कि अमेठी से नामांकन भरने के बाद राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा था 'चौकीदार चोर है'. इस पर बीजेपी के प्रतिनिधिमंल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शिकायत चुनाव आयोग से की थी.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी की बढ़ सकती है मुश्किलें, 'सारे मोदी चोर है' बयान पर सुशील मोदी ने दर्ज कराया मामला

इससे पहले मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग ने 'चौकीदार चोर है' विज्ञापन को बैन कर दिया था. संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर इस बात के आदेश जारी किए हैं. बीजेपी की शिकायत पर निर्वाचन आयोग की राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन तथा अनुवीक्षण समिति द्वारा इस विज्ञापन के प्रसारण पर रोक लगाई गई.