पटना: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कर्नाटक में एक रैली के दौरान उन्होंने सारे मोदी चोर है ऐसा बयान दिया था. जिस बयान पर बिहार के उप- मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने नाराजगी जाहिर करते हुए राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करवाने की बात कही थी. गुरूवार को उन्होंने राहुल के उस बयान को लेकर पटना कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है.
राहुल गांधी के खिलाफ उन्होंने मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है कि इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विट करके लोगों को दी है. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 500 के तहत मानहानि का केस दर्ज कराया है. राहुल ने 13 अप्रैल को कोलर में चुनाव रैली के दौरान कहा था कि सभी मोदी चोर हैं. राहुल के इस बयान को मैंने टीवी चैनल और पेपर में पढ़ा. इससे मैं आहत हूं. मैं चाहता हूं कि कोर्ट राहुल को समन भेजे और उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाकर कार्रवाई करें. यह भी पढ़े: ‘सारे मोदी चोर’ कहने पर भड़के सुशील मोदी, कहा- राहुल गांधी के खिलाफ करूंगा मानहानि का मुकदमा
राहुल गाँधी पर मानहानि का अपराधिक मुकदमा सुशील कुमार मोदी ने दर्ज कराया
पटना-18.04.2019 pic.twitter.com/KIXoiUhAXy
— Chowkidar Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 18, 2019
जानें राहुल गांधी ने क्या कहा था
बता दें कि राहुल गांधी 13 अप्रैल को कर्नाटक दौरे पर गए थे. वहां पर एक रैली के दौरान उन्होंने कहा था कि 'नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, ललित मोदी, माल्या, अनिल अंबानी और नरेंद्र मोदी - चोरों का एक पूरा गिरोह है. राहुल ने मोदी सरनेम का मजाक उड़ाते हुए पूछा था कि मेरा एक सवाल है. सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों है? वहीं राहुल गांधी के इस बयान को लेकर बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर की थी. जिस पर 23 अप्रैल को सुनवाई होने वाली है.