भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) और भोपाल (Bhopal) संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह (Congress Candidate Digvijay Singh) ने सोमवार को भोपाल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस चुनावी रैली में दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने रैली में इकट्ठा हुई युवाओं की भीड़ से सवाल किया कि क्या उनके अकाउंट में 15 लाख रुपए आ गए? इस सवाल का जवाब पाने के लिए उन्होंने एक युवक को स्टेज पर भी बुलाया. स्टेज पर पहुंचते ही उस युवक ने पीएम मोदी के समर्थन में जवाब देते हुए कहा कि मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) किया और आतंकवादियों (Terrorists) को मार गिराया. पीएम मोदी के समर्थन में दिए गए इस बयान को सुनते ही फौरन उस युवक को स्टेज से नीचे उतार दिया गया.
वीडियो में देखें दिग्विजय सिंह का सवाल और युवक का जवाब-
#WATCH Bhopal: Congress candidate Digvijaya Singh asks a youth in the crowd 'did you get Rs 15 lakhs in your account?' The youth walks up to the stage and says 'Modi ji did surgical strike and killed terrorists.' pic.twitter.com/FRoVhHPk5h
— ANI (@ANI) April 22, 2019
बता दें कि इससे एक दिन दिग्विजय सिंह ने चुनाव के दौरान गहराते हिंदुत्व के मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संघ का हिंदुत्व जोड़ता नहीं तोड़ता है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि हिंदू धर्म में मेरी आस्था है, इसलिए मैंने नर्मदा परिक्रमा का प्रचार नहीं किया. राघोगढ़ मंदिर की परंपराओं का कभी प्रचार नहीं किया. गोवर्धन परिक्रमा और पंढरपुर दर्शन का प्रचार नहीं किया. बीजेपी के लोग कब से मेरे व ईश्वर के बीच आ गए और सर्टिफिकेट देने वाले एजेंट बन गए? यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: 10 साल तक थे मुख्यमंत्री, लेकिन फिर भी दिग्विजय सिंह के पास नहीं है खुद की कार, जानें सालाना आय
गौरतलब है कि बीते शनिवार को ही दिग्विजय सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया था. इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने झरनेश्वर मंदिर में पत्नी अमृता सिंह के साथ पूजा-अर्चना की थी. बता दें कि भोपाल संसदीय क्षेत्र की लोकसभा सीट के लिए 12 मई को मतदान होना है और दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है.