नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में अब चंद दिन ही बाकी रह गए हैं. इस बीच कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में लोकसभा की 31 और सीटों के लिए गुरुवार को उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. इसमें राजस्थान के 19, उत्तर प्रदेश और गुजरात के छह उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को जोधपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की यह तेरहवीं सूची जारी की है. पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह राजस्थान के अलवर लोकसभा सीट से और पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह बाड़मेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं टोंक सवाई माधोपुर से नमो नारायण मीणा, उदयपुर से रघुवीर मीणा और कई अन्य नेताओं को टिकट मिला है.
जबकि उत्तर प्रदेश में संभल से जेपी सिंह, शाहजहांपुर से ब्रह्म स्वरूप सागर, झांसी से शिवशरण कुशवाहा, फूलपुर से पंकज निरंजन, महराजगंज से तनुश्री त्रिपाठी और देवरिया से नियाज अहमद को टिकट दिया गया है.
वहीं, गुजरात की राजकोट लोकसभा सीट से ललित कगाथरा, पोरबंदर से ललित वसोया, जूनागढ़ से पंजाभाई वंश, पंचमहल से वीके खांट और वलसाड़ सीट से जीतू चौधरी और पाटन लोकसभा सीट से जगदीश ठाकोर को मौका दिया गया है.
Congress Central Election Committee announces the next list of candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha. pic.twitter.com/sW117YhGYI
— Congress (@INCIndia) March 28, 2019
गौरतलब हो की कांग्रेस सात चरणों में 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चलने वाले 543 सदस्यीय लोकसभा के चुनावों के लिये अब तक 250 से ज्यादा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. इन चुनावों के लिये मतगणना 23 मई को होगी.