केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) ने राजद (RJD) नेता राबड़ी देवी (Rabri Devi) के बिहार (Bihar) में राजग में दरार के दावों को खारिज करते हुए यह कहकर विवाद उत्पन्न कर दिया कि बेहतर होगा कि ‘‘वह घूंघट में रहें.’’ चौबे ने यह बयान बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से किये गए इस दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिया कि नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद (Lalu Prasad) के नेतृत्व वाली राजद से अलग होने और राजग में वापसी के कुछ समय बाद राजद के साथ फिर से एक होने की बात की थी. राबड़ी ने दावा किया कि पूर्व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) कुमार के दूत के तौर पर पांच बार उनके पास आये थे और उन्होंने जदयू (JDU) अध्यक्ष कुमार पर विश्वास नहीं होने के चलते उन्हें वापस कर दिया था. उन्होंने यह भी दावा किया कि इससे संकेत मिलता है कि जदयू और भाजपा के बीच सब कुछ ठीक नहीं है.
केंद्रीय मंत्री चौबे सीतामढ़ी में प्रचार कर रहे थे और उनसे उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई. इस पर उन्होंने कहा, ‘‘राजग में कोई दिक्कत नहीं है. मैं राबड़ी देवी के बारे में क्या कहूं? वह मेरी भाभी हैं. बेहतर होगा यदि वह घूंघट में रहें.’’ यह भी पढ़ें- राबड़ी देवी ने प्रशांत किशोर पर साधा निशाना, कहा- नीतीश कुमार के 'कबूतर' को घर से निकाल दिया था
देखें वीडियो-
#WATCH Union Minister Ashwini Kumar Choubey in Sitamarhi says, "Rabri Devi ji ko kya kahiyega, vo toh bhabhi ji hain. Main kahunga ki aap ghungat mein hi rahiye toh zyada accha hai." #Bihar pic.twitter.com/bgDkc0it8N
— ANI (@ANI) April 13, 2019
राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राबड़ी देवी ने एक वीडियो बयान जारी किया है जिसे उनकी पार्टी ने सोशल मीडिया पर प्रसारित किया है जिसमें उन्होंने चौबे से पूछा है कि क्या उनकी पुरुषवादी सोच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अनुरूप है.