लोकसभा चुनाव 2019: BJP की 21वीं लिस्ट जारी, गोरखपुर से रवि किशन तो संत कबीर नगर से प्रवीण निषाद को मिला टिकट
रवि किशन (Photo Credit Twitter )

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए बीजेपी ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की 21वीं लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. भोजपुरी अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) को गोरखपुर से टिकट दिया है. पहले उनके जौनपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा थी. इसके अलावा प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी, आंबेडकर नगर से मुकुट बिहारी, संत कबीर नगर से प्रवीण निषाद, जौनपुर से केपी सिंह, भदोई से रमेश बिंद को मैदान में उतारा गया है.

सोमवार को जारी इस सूची में बड़ा नाम रवि किशन का है. बता दें रवि किशन ने 2014 में कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था. उन्हें उस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2017 में वे बीजेपी में शामिल हो गए थे.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: BJP ने जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट, केंद्रीय मंत्री के बेटे IAS अधिकारी बृजेंद्र सिंह को हिसार से दिया टिकट

गोरखपुर सीट बहुत ही हाई प्रोफाइल सीट है. गोरखपुर में बीजेपी का झंडा 1989 से लहरा रहा है मगर पिछले साल हुए उपचुनाव में प्रवीण कुमार निषाद ने इस सीट से समाजवादी का परचम लहराया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस सीट से पांच बार सांसद रह चुके हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद  उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.

गौरतलब है कि रविवार को बीजेपी ने अपनी 20वीं सूची में हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए 6 लोकसभा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था. रविवार को जारी लिस्ट में बीजेपी ने हरियाणा के हिसार से बृजेंद्र सिंह को टिकट दिया. बृजेंद्र सिंह (Brijendra Singh) केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह (Birender Singh) के बेटे हैं.