समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान (Azam Khan) ने रविवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) में एक जनसभा के दौरान विवादित बयान दिया है. आजम खान ने रामपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रत्याशी जया प्रदा (Jaya Prada) का नाम लिए बगैर आपत्तिजनक बयान दिया है. आजम खान ने कहा, 'मैं आपसे सवाल करता हूं कि क्या राजनीति इतनी गिर जाएगी कि 10 साल जिसने रामपुर वालों का खून पिया, लहू पिया, जिसकी उंगली पकड़कर हम रामपुर में लाए. रामपुर की गलियां, रामपुर की सड़कों की पहचान कराई, किसी का कांधा नहीं लगने दिया, उसके शरीर से आप गवाही दोगे...छूने नहीं दिया, गंदी बात नहीं करने दी...आपने दस साल अपना प्रतिनिधित्व कराया. मगर आपमें और मुझमें क्या फर्क है?... रामपुर वालों, उत्तर प्रदेश वालों, हिंदुस्तान वालो...उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लग गए, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का जो अंडरवियर है वो खाकी रंग का है.'
आजम खान के इस बयान पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने ट्वीट कर लिखा, 'बेहद घृणित और शर्मनाक टिप्पणी. राजनीति का स्तर इससे ज्यादा नीचे नही जा सकता. आजम खान और उनकी समाजवादी पार्टी का असली चेहरा यही है जिसमें वह मर्यादा भूलकर महिलाओं के प्रति अपनी असली सोच जाहिर कर रहे हैं. जया प्रदा जी के प्रति इस अभद्र टिप्पणी पर सुश्री मायावती भी अपना नजरिया बताएं'
देखें वीडियो-
#WATCH Azam Khan says in Rampur(in apparent reference to jaya prada), "Jisko hum ungli pakadkar Rampur laaye, aapne 10 saal jinse apna pratinidhitva karaya...Uski asliyat samajhne mein aapko 17 baras lage,main 17 din mein pehchan gaya ki inke niche ka underwear khaki rang ka hai" pic.twitter.com/JwIlcth4uQ
— ANI UP (@ANINewsUP) April 14, 2019
बता दें कि आजम खान रामपुर लोकसभा सीट से पहली बार समाजवादी पार्टी (SP), बहुजन समाज पार्टी (BSP) और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, जया प्रदा रामपुर से दो बार सांसद रह चुकी हैं. उन्हें 2004 और 2009 लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की टिकट पर जीत मिली थी. लेकिन बाद में आजम खान से अमर सिंह के रिश्तों में कड़वाहट आने के बाद उन्होंने एसपी छोड़ दी. लोकसभा चुनाव 2014 में वे यहां से चुनाव लड़ीं पर उन्हें सफलता नहीं मिली.