लोकसभा चुनाव 2019: देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी हो चूका है. इसी बीच राजधानी दिल्ली से लगे उत्तर प्रदेश के नोएडा में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाया गया है. जी हां मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर 15A में पोलिंग बूथ पर नमो फूड का खाना बांटा जा रहा है.
जी हां चौंकाने वाली बात यह है कि इन फूड पैकटों को बीजेपी नेताओं के साथ पुलिस भी उनके बांटने में सहयोग कर रही है. इन नमो फूड पैकटों को पुलिस ने अपने गाडियों से मतदान केंद्र तक पहुंचाया जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशीयों ने इसे बाटा.
आज चुनाव के दिन भी भाई बाज नही आ रहा इस तरह की हरकतों से।
नमो नाम के खाने के पैकेट पकड़े गए है। 😡 pic.twitter.com/2uM6qZmDJC
— Afroz Alam Aap (@AapAfroz) April 11, 2019
बता दें कि आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 8 सीटों पर मतदान जारी है. जिसमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, और गौतम बुद्ध नगर शामिल है.