लोकसभा चुनाव 2019: अमित शाह का राहुल पर बड़ा हमला, कहा-बाबा के बाद कोई दूसरा गांधी आया तो वो भी नहीं हटा पाएगा AFSPA
अमित शाह (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. बिहार के समस्तीपुर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तीखा हमला किया. अमित शाह (Amit Shah) ने कहा- क्या AFSPA को निरस्त किया जाना चाहिए? मैं राहुल बाबा को बताने आया हूं कि यह आपके पूरे जीवन में नहीं होगा, आपके बाद,अगर कोई दूसरा गांधी आता है तो वो भी इसे नहीं हटा पाएगा. पुलवामा हमले (Pulwama Attack) में की चर्चा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Amit Shah) ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के बल पर वायुसेना के शौर्य ने जब पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया तो महामिलावटी ठगबंधन में खलबली मच गई.

राहुल बाबा (Rahul Gandhi) और कांग्रेस (Congress) पार्टी के तमाम नेता एयरस्ट्राइक का सबूत मांगने लगे, कहने लगे कि पाकिस्तान (Pakistan) से बातचीत होना चाहिए. देश की जनता बताये कि हम पाकिस्तान से बातचीत करें या आतंकियों को मौत के घाट उतारें. सभा में उपस्थित जनता ने एक स्वर में आतंकवादियों को ख़त्म करने की बात का समर्थन किया. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आरजेडी पर किया तीखा प्रहार, कहा- गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, लूटतंत्र इनकी पहचान

महागठबंधन वाले चुनाव लड़ने चले हैं. उनका कोई नेता है क्या? एक कार्यकर्ता के मैसेज की चर्चा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इस महागठबंधन में सोमवार को मायावती प्रधानमंत्री, मंगलवार को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), बुधवार को लालू यादव (Lalu Prasad Yadav), गुरुवार को देवगौड़ा जी, शुक्रवार को चंद्रबाबू नायडू और शनिवार को छुटटी? क्या ऐसी सरकार देश का भला कर सकती है क्या? भीड़ से जवाब आया-नहीं. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: अमित शाह आज बिहार दौरे पर, बेगूसराय में गिरिराज सिंह के लिए करेंगे रैली

लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने लोगों से कहा, 'आपको वह जंगलराज याद है? उस जंगलराज से आपको तब मुक्ति मिली, जब नीतीश बाबू (Nitish Kumar) और सुशील मोदी (Sushil Modi) की सरकार बनी. बिहार (Bihar) के अंदर सुशासन और विकास का काम एनडीए ने किया.

दूसरी तरफ मुंगेर में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह (Amit Shah) ने युवाओं को जिगर का टुकड़ा बताया और कहा कि मैं देश में जहां भी जा रहा हूं, मुझे मोदी-मोदी ही सुनाई दे रहा है.