लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आरजेडी पर किया तीखा प्रहार, कहा- गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, लूटतंत्र इनकी पहचान

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को बिहार चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, लूटतंत्र और विकास से विमुख सरकार ही राष्ट्रीय जनता दल की पहचान रही है...

Close
Search

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आरजेडी पर किया तीखा प्रहार, कहा- गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, लूटतंत्र इनकी पहचान

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को बिहार चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, लूटतंत्र और विकास से विमुख सरकार ही राष्ट्रीय जनता दल की पहचान रही है...

राजनीति IANS|
लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आरजेडी पर किया तीखा प्रहार, कहा- गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, लूटतंत्र इनकी पहचान
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credit-ANI)

मुंगेर/बेगूसराय:  भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को बिहार चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, लूटतंत्र और विकास से विमुख सरकार ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की पहचान रही है. शाह ने मुंगेर और बेगूसराय में अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के लोग आज भी राजद के लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की सरकार को यादकर सिहर उठते हैं.

उन्होंने कहा, "गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, लूटतंत्र और विकास से विमुख सरकार ही राजद की पहचान है. आपको वह जंगलराज याद है. उस जंगलराज से आपको मुक्ति मिली, जब नीतीश कुमार और सुशील मोदी की सरकार बनी. बिहार के अंदर सुशासन और विकास का काम राजग ने किया." बेगूसराय के वामपंथी दलों के साझा उम्मीदवार कन्हैया को इशारों ही इशारों में 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का बताते हुए कहा, "जेएनयू के अंदर देशद्रोही तत्वों ने नारे लगाए भारत तेरे टुकड़े होंगे. राहुल गांधी वहां जाकर खड़े हो गए और उन्होंने इसे अभिव्यक्ति की आजादी बताया."

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: अमित शाह आज बिहार दौरे पर, बेगूसराय में गिरिराज सिंह के लिए करेंगे रैली

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि भारत तेरे टुकड़े होंगे, यह कहना आभिव्यक्ति की आजादी है क्या? उन्होंने कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी की सरकार है, भाजपा की सरकार है, भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाने वालों की जगह जेल में होगी. शाह ने कहा, "भारत की ओर से पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद दो ही जगह मातम था. एक पाकिस्तान में और दूसरा राहुल गांधी और महागठबंधन के लोगों के चेहरे पर. पाकिस्तान के आतंकवादियों के मरने के बाद इनके चेहरे का नूर ही उड़ गया."

बिहार के विकास में सहयोग नहीं करने के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोप पर पलटवार करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "हमें तो पांच साल हुए हैं. आपने (राहुल) चार पीढ़ी शासन किया है. हमारे पांच साल का हिसाब मांगते हो, अपनी पांच पीढ़ी का हिसाब दो." उन्होंने कहा कि 13वें वित्त आयोग ने बिहार को एक लाख 96 हजार करोड़ रुपये दिए, जबकि नरेंद्र मोदी की सरकार ने पांच साल में बिहार को छह लाख छह हजार 786 करोड़ रुपये दिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार, सुशील मोदी और नरेंद्र मोदी की टीम अगले पांच सालों में बिहार को विकसित राज्य बना देगी.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel