लोकसभा चुनाव 2019: अमित शाह आज बिहार दौरे पर, बेगूसराय में गिरिराज सिंह के लिए करेंगे रैली
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credits- IANS)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) बुधवार को बिहार (Bihar) दौरे पर रहेंगे. इस दौरान अमित शाह मुंगेर (Munger), बेगूसराय (Munger) और उजियारपुर (Ujiarpur) लोकसभा क्षेत्र में जनसभाएं करेंगे. बेगूसराय में अमित शाह गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) तो वहीं, उजियारपुर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय (Nityanand Rai) के लिए जनसभा करेंगे. इसके साथ ही मुंगेर में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) में शामिल जेडीयू के प्रत्याशी ललन सिंह के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. इस दौरान बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.

अमित शाह की पहली जनसभा मुंगेर के कृषि बाजार समिति में करीब 10.30 बजे सुबह में होगी. दूसरी जनसभा बेगूसराय के डी. डी. कॉलेज में दोपहर 12 बजे और तीसरी जनसभा उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के सरायरंजन में बथुआ बुजुर्ग स्थित उच्च विद्यालय स्टेडियम में होगी. यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की बेगूसराय सीट पर कन्हैया कुमार और गिरिराज सिंह की चुनावी जंग को तनवीर हसन ने बनाया दिलचस्प

गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को हुआ. तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को हुआ, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवे चरण का छह मई, छठे चरण का 12 मई और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.