रांची: झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) और कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (United Progressive Alliance) के 13-13 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि भाजपा के सुनील सोरेन और कांग्रेस के कालीचरण मुंडा ही ऐसे दो उम्मीदवार हैं, जो लखपति हैं. यहां तक कि वाम मोर्चे के उम्मीदवारों की भी संपत्ति एक करोड़ रुपये से ज्यादा है.
हजारीबाग से भाकपा उम्मीदवार भुवनेश्वर मेहता के पास 3.89 करोड़ रुपये, फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार राजमहल नीरज हेमब्रम के पास 2.35 करोड़ रुपये की संपत्ति और भाकपा-माले के कोडरमा से उम्मीदवार राजकुमार यादव के पास भी एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.
झारखंड में इस लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा अमीर उम्मीदवार केंद्रीय नागरिक उड्डययन मंत्री जयंत सिन्हा हैं, जो हजारीबाग से दोबारा चुनाव जीतना चाहते हैं. उनकी संपत्ति में 2014 के मुकाबले 55 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
सिन्हा के बाद राज्य में सबसे अमीर उम्मीदवार गोड्डा से लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे हैं, जिनके पास 46.27 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वहीं हजारीबाग से कांग्रेस उम्मीदवार गोपाल साहू के पास 33.62 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
दुमका के भाजपा उम्मीदवार सुनील सोरेन के पास 47.33 लाख रुपये की संपत्ति है. वह झारखंड मुक्ति मोर्चा(झामुमो) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के खिलाफ मुकाबला कर रहे हैं. शिबू सोरेन नौवीं बार सांसद बनने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और उनकी संपत्ति 7.24 करोड़ रुपये है.
खूंटी से कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा के पास 50.87 लाख रुपये की संपत्ति है. वह पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. मुंडा के पास 8.72 करोड़ रुपये की संपत्ति है.