नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के परिणाम कांग्रेस की करारी शिकस्त हुई. एक बार फिर पीएम मोदी (Narendra Modi) और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास रच दिया है. फिलहाल बीजेपी कुल 542 में से 295 सीटों पर जीत दर्ज की है और वह 8 सीटों पर आगे चल रही है. इस बार के चुनाव में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को मोदी लहर ने धराशायी कर दिया है.
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को छोड़ सभी को हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्यप्रदेश में महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी शिकस्त मिली है. साध्वी प्रज्ञा ने भोपाल से दिग्विजय को हराया.
नेता का नाम - पार्टी - लोकसभा सीट
कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी में बीजेपी की स्मृति ईरानी हराया. बीजेपी को केपी यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया MP के गुना से हराया. शीला दीक्षित उत्तर पूर्वी दिल्ली, हरीश रावत नैनीताल उधमसिंह नगर, तुमकुर से एचडी देवगौड़ा, शिबू सोरेन दुमका, दिग्विजय सिंह, भूपिंदर सिंह हुड्डा, झारखंड के पूर्व सीएम बाबू लाल मरांडी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई दिग्ज्जों को हार का मुंह देखना पड़ा है.
2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों ने नई सरकार की तस्वीर साफ कर दी है. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में बीजेपी (BJP) फिर एक बार सरकार बनाने जा रहे हैं. वहीं इस जीत बीजेपी का हौसले बुलंद हैं.