Lok Sabha Election Result 2019 Prasar Bharti LIVE NEWS STREAMING: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे, यहां देखें लाइव
प्रसार भारती (Photo Credits: Facebook)

Lok Sabha Elections Results 2019: गुरुवार, 23 मई 2019 को लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के नतीजे आएंगे, जिसका इंतजार तमाम पार्टियों के नेता और देश की जनता बड़ी ही बेसब्री से कर रही है. बता दें कि लोकसभा की कुल 542 संसदीय सीटों के लिए मतगणना गुरुवार को हो रही है और इसी दिन यह तय हो जाएगा कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा? कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरु हो जाएगी और इसकी ताजा जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए दूरदर्शन यानी डीडी न्यूज का संचालन करने वाली संस्था प्रसार भारती (Prasar Bharti) ने गूगल (Google) से हाथ मिलाया है. प्रसार भारती ने गूगल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों का सीधा प्रसारण इंटरनेट के जरिए लोगों तक पहुंचाने की योजना बनाई है.

इस योजना के तहत आप यूट्यूब पर DDNewsLive और DDIndiaLive पर क्लिक करके प्रसार भारती द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 के रिजल्ट का लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे और यहां आपको हर पल की अपडेट मिलेगी.

 DDNewsLive पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग- 

DDIndiaLive पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग - 

बता दें कि प्रसार भारती 23 मई को यूट्यूब पर लोकसभा और चार राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों का सीधा प्रसारण किया जाएगा. प्रसार भारती के अधिकारियों की मानें तो गूगल और प्रसार भारती 23 मई को यूट्यूब पर परिणामों का सीधा प्रसारण करके लोकतंत्र के इस पर्व को मनाएंगे.

बता दें कि 17वीं लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में 11 अप्रैल से 19 मई 2019 तक सात चरणों में मतदान संपन्न कराए गए. आखिरी चरण के मतदान के संपन्न होते ही विभिन्न मीडिया संस्थानों ने वोटरों का मूड बताने के लिए एक्जिट पोल जारी किए. एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए के दोबारा सत्ता में आने का अनुमान लगाया जा रहा है.