नई दिल्ली. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए तीन और नामों की सूची जारी की है. इसमें लखनऊ से चुनाव लड़ने के लिए आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam), यूपी के कैसरगंज (Kaiserganj) से विनय कुमार पांडे (Vinay Kumar Pandey) और इंदौर (मध्य प्रदेश) से पंकज संघवी का नाम शामिल किया गया है. लखनऊ लोकसभा सीट से आचार्य प्रमोद कृष्णम उम्मीदवार होंगे. इसका अर्थ ये होगा कि आचार्य प्रमोद का मुकाबला केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और एसपी प्रत्याशी पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) से होगा.
बता दें कि इंदौर से पंकज संघवी (Pankaj Sanghvi) कांग्रेस उम्मीदवार होंगे. इस सीट से सबकी निगाहें बीजेपी (BJP) उम्मीदवार पर लगी हैं. क्योंकि इस सीट पर बीजेपी की लंबे समय से सांसद रहीं सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन, लखनऊ से राजनाथ सिंह को देंगी टक्कर
Congress releases list of three names for #LokSabhaElections2019 , Acharya Pramod Krishnam to contest from Lucknow,Vinay Kumar Pandey from Kaiserganj(UP) and Pankaj Sanghvi from Indore(Madhya Pradesh)
— ANI (@ANI) April 16, 2019
वहीं यूपी की कैसरगंज (Kaiserganj) सीट से कांग्रेस ने विनय कुमार पांडेय (Vinay Kumar Pandey) को उम्मीदवार बनाया है. यहां से भाजपा (BJP) ने बृजभूषण शरण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि विनय कुमार पांडेय (Vinay Kumar Pandey) श्रावस्ती से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दद्दन मिश्रा के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते थे. विनय कुमार पांडेय (Vinay Kumar Pandey) इससे पहले 2009 में श्रावस्ती से चुनाव लड़कर जीत चुके हैं.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के लिए कांग्रेस (Congress) अब तक कुल 407 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जिनमें संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नाम भी शामिल हैं.