लोकसभा चुनाव 2019: मनोज तिवारी ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले पर जताई आशंका, कहा- संभव है कि इसकी साजिश रची गई हो
सीएम अरविंद केजरीवाल को रोड शो के दौरान एक युवक ने मारा थप्पड़ (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को दिल्ली में रोडशो के दौरान एक युवक ने थप्पड़ जड़ दिया. इस पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने हमले की भर्त्सना की और साथ ही आशंका जताई कि संभव है कि इसकी साजिश रची गई हो.

मनोज तिवारी ने मीडिया से कहा, "अभी सुना है कि रोड शो के दौरान केजरीवाल को थप्पड़ जड़ दिया गया. बीजेपी इस तरह हमले की भर्त्सना करती है." तिवारी ने केजरीवाल पर हमले को लेकर संदेह जताते हुए कहा कि हर चुनाव में उन पर हमला होता है. उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने ही इस हमले की साजिश रची होगी.

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी और मनोज तिवारी को घेरा, कहा- दोनों के पिता जी ने दिल्ली के लिए कोई कुर्बानी नहीं दी

दिल्ली में उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार तिवारी ने कहा कि भाजपा दिल्ली में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा चाहती है और यहां के लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल, उचित शिक्षा और नई बसें चाहती है.