लोकसभा चुनाव 2019: समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक लिस्ट से कटा मुलायम सिंह यादव का नाम, अखिलेश- जया बच्चन समेत ये नेता हैं शामिल

इस लिस्ट में मुलायम सिंह यादव का नाम न होना सीधे-सीधे इसी ओर संकेत कर रहा है कि यादव परिवार में पिता और बेटे के बीच अभी सब कुछ ठीक नहीं है. मुलायम सिंह बेटे अखिलेश की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव तो लड़ रहें हैं लेकिन पार्टी में उन्हें वो सम्मान नहीं दिया जा रहा है जिसके वे हकदार हैं.

अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव (Photo Credit-PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए समाजवादी पार्टी (SP) ने अपने स्टार चुनाव प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कुल 40 स्टार प्रचारक हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस सूची में एसपी संरक्षक और अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का नाम शामिल नहीं हैं. 40 स्टार प्रचारकों की सूची में भी मुलायम का नाम नदारद होने से सियासी गलियारों में अखिलेश और मुलायम सिंह यादव के रिश्तों को लेकर एक बार फिर चर्चाएं शुरू हो गई है.

पार्टी की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दौरान कुल 40 स्टार प्रचारक मैदान में होंगे. इसमें अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के अलावा उनकी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) भी हैं. इसके अलावा पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव के साथ ही जया बच्चन और आजम खान का भी नाम सूची में शामिल है. इस लिस्ट में मुलायम सिंह यादव का नाम न होना सीधे-सीधे इसी ओर संकेत कर रहा है कि यादव परिवार में पिता और बेटे के बीच अभी सब कुछ ठीक नहीं है. मुलायम सिंह बेटे अखिलेश की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव तो लड़ रहें हैं लेकिन पार्टी में उन्हें वो सम्मान नहीं दिया जा रहा है जिसके वे हकदार हैं.  यह भी पढ़ें- General Election 2019: SP प्रमुख अखिलेश यादव आजमगढ़ से लड़ेंगे चुनाव, आजम खान रामपुर से मैदान में

समाजवादी पार्टी ने रविवार को बताया कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आजमगढ़ (Azamgarh) से चुनाव लड़गें और वहीं आजम खान (Azam Khan) रामपुर (Rampur) से चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले खबरें थीं कि एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अगला लोकसभा चुनाव अपनी पत्नी की सीट कन्नौज से लड़ सकते हैं.

Share Now

\