
समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) किस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे इसका फैसला हो गया है. इस बाबत पार्टी ने नई लिस्ट जारी की है, जिसके मुताबिक अखिलेश यादव आजमगढ़ (Azamgarh) से चुनाव लड़गें और वहीं आजम खान (Azam Khan) रामपुर (Rampur) से चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले खबरें थीं कि एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अगला लोकसभा चुनाव अपनी पत्नी की सीट कन्नौज से लड़ सकते हैं. मगर अब समाजवादी पार्टी ने ऐसी खबरों पर से विराम लगा दिया है और यह तय हो गया है अखिलेश यादव आजमगढ़ से ही चुनाव लड़ेंगे.
बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट से अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी. आजमगढ़ को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. यहां लंबे समय तक समाजवादी नेता ही जीतते आ रहें हैं. साल 2014 के आम चुनाव में मोदी लहर के बावजूद भी इस सीट से मुलायम सिंह यादव ने जीत हासिल की थी. आगामी चुनाव में इस सीट पर एसपी और बीएसपी के साथ होने से मुकाबला दिलचस्प होगा. एसपी की तरफ से अखिलेश यादव के उतरने से इस सीट की चुनावी जंग दिलचस्प होगी. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वोट न देने पर 350 रुपये कटने की खबर झूठी, जानें पूरा सच
Akhilesh Yadav to contest from Azamgarh, Azam Khan to contest from Rampur #SamajwadiParty #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/X7KzUNv1oc
— ANI UP (@ANINewsUP) March 24, 2019
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए अपने स्टार प्रचारकों की टीम का भी ऐलान कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने अपने स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी की है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 नेताओं के नाम हैं. इस लिस्ट में अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव, आजम खान, डिंपल यादव और जया बच्चन समेता कईओं के नाम हैं. इस लिस्ट में मुलायम सिंह यादव का नाम नहीं है.