नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को चुनाव आयोग से क्लीन चिट मिल गयी है. बता दें कि एक बयान के तहत उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) को हत्या का आरोपी बताया था. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक रैली में अमित शाह (Amit Shah) पर करारा प्रहार करते हुए उन्हें ‘हत्या का आरोपी' कहा था. हालांकि भाजपा (BJP) अध्यक्ष ने इसे सिरे से खारिज करते हुए उनके (राहुल के) ‘कानूनी ज्ञान' पर सवाल उठाए.
मध्य प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर ‘चौकीदार चोर है' का नारा देते हुए जनता से वादा किया कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो राफेल लड़ाकू विमान का निर्माण भारत में किया जायेगा. भाजपा अध्यक्ष (Amit Shah) पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा था, ‘हत्या का आरोपी भाजपा प्रमुख अमित शाह. वाह, क्या शान है!' यह भी पढ़े-राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला, कहा-मोदी ने उद्योगपतियों का 5.5 लाख करोड़ का कर्ज माफ किया
In a matter related to a complaint made by BJP concerning alleged MCC violations in a speech delivered by Rahul Gandhi at a rally in Madhya Pradesh, EC said no such violation of MCC is made out. (file pic) pic.twitter.com/9pFfJeppzm
— ANI (@ANI) May 2, 2019
बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) को ‘हत्या आरोपी' कहते हुए राहुल ने कहा था कि जय शाह (अमित शाह के बेटे) ने 50 हजार रुपये के तीन माह में 80 करोड़ रुपये बना दिये और प्रधानमंत्री युवाओं से कहते हैं कि पकोड़ा बनाओ. उन्होंने सवाल किया, ‘…हमारे युवा राफेल क्यों नहीं बना सकते हैं.