Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने EVM बदलने का लगाया आरोप, दर्ज कराई शिकायत
कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर (Photo Credit-IANS)

Lok Sabha Election 2019:  मुंबई उत्तरी संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने गुरुवार को चुनाव आयोग (Election Commission) में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को बदले जाने को लेकर एक शिकायत दर्ज कराई है.

मातोंडकर ने ट्वीट किया, "मागाथाने से ईवीएम 17 सी के फार्म पर हस्ताक्षर और मशीन नंबर अलग हैं. चुनाव आयोग से शिकायत की गई है."

जैसे ही मतगणना आगे बढ़ी, 12 बजे तक उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार और सांसद गोपाल शेट्टी (Gopal Shetty) 2,01,767 वोट के साथ आगे थे, जबकि मातोंडकर 69,370 मत पाकर पीछे चल रही थीं.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के रडार वाले बयान पर उर्मिला मातोंडकर ने कसा तंज, कहा- शुक्र है मेरे डॉगी को मिल रहे हैं रडार के सिग्नल

चुनाव को 'एक फिल्म-स्टार और सड़क-स्टार के बीच की लड़ाई' के रूप में करार देते हुए शेट्टी ने कहा था कि न केवल उनकी जीत सुनिश्चित है, बल्कि भाजपा और शिवसेना मुंबई की सभी छह सीटों पर कब्जा कर लेंगे.